सफाई में इंदौर नंबर वन तो अब बाघों में प्रदेश नंबर 1, टाइगर स्टेट का दर्जा 13 साल बाद वापिस
बाघों की संख्या में वृद्धि से विश्व में गौरवान्वित हुआ प्रदेश : मंत्री श्री सिंघारपिछली गणना के मुकाबले बाघ संख्या में 70 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि भोपाल : सोमवार, जुलाई 29, 2019, 18:10 IST
वन मंत्री श्री उमंग सिंघार ने बाघ गणना में भारत में मध्यप्रदेश में सर्वाधिक 526 बाघ होने पर वन विभाग के अधिकारियों-कर्मचारियों को बधाई दी है। बाघ गणना में मध्यप्रदेश में वर्ष 2014 में हुई बाघ गणना के विरुद्ध इस वर्ष जारी रिपोर्ट में 70.8 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।
मंत्री ने कहा है कि प्रत्येक व्यक्ति की जवाबदारी है कि वह वन्य प्राणी संरक्षण में अपनी सहभागिता निभाये, तब ही भावी पीढ़ी को यह अमूल्य धरोहर सुरक्षित और संवर्धित स्वरूप में मिलेगी। उन्होंने वन्य प्राणियों की रक्षा करने वाले वन रक्षक सुमेरीलाल यादव को सतपुड़ा लैंडस्केप टाइगर पार्टनरशिप हीरो अवार्ड से सम्मानित किया।
श्री सिंघार ने कहाकि पन्ना टाइगर रिजर्व बाघों की पुनर्स्थापना कर विश्व में मिसाल बन चुका है। जंगलों की पुख्ता निगरानी के लिये सेटेलाइट से सर्विलान्स व्यवस्था की जा रही है। देश-विदेश से आये पर्यटकों को वन और वन्य प्राणियों की महत्वपूर्ण जानकारी देने वाले गाइड्स का पारिश्रमिक भी 360 से बढ़कार 480 और 500 से बढ़ाकर 600 रुपये कर दिया गया है।