सभी धर्मों को अपने हिसाब से मृतक की अंतिम कर्म करने की आज़ादी, दफनाया भी जा सकता है , इंडेक्स भी होगा कोरोना अस्पताल , सभी प्राइवेट अस्पतालों को अंतिम चेतावनी – अपना 100 % स्टाफ़ को 24 घंटे में उपस्थित करें नहीं तो कार्यवाही – इंदौर कलेक्टर मनीष सिंह
(Collector Indore Manish singh gives latest updates for Corona situation in Indore city)
इंदौर। कलेक्टर इंदौर मनीष सिंह ने मीडिया से बात करते हुए हुए बताया की उन्होंने रैपिड रिस्पांस टीम को किया ब्रीफ कर दिया है , तकरीबन 14 टीमें कण्ट्रोल रूम में हैं तो वहीँ तकरीबन इतनी ही एसडीएम के साथ के साथ फील्ड पर हैं और इतनी ही फील्ड पर स्क्रीनिंग के लिए भी लगी हुई हैं
कलेक्टर ने बताया की उन्होंने टीम का हौंसल भी बढ़ाया है अतः कहा की आप पूरे मनोयोग से काम करें में आपके लिए सबकुछ करने को तैयार लेकिन लापरवाही बरतने पर आपके खिलाफ होगी कार्रवाई, एम आर टी बी और गोकुलदास के साथ अब इंडेक्स भी होगा कोविड 19 अस्पताल साथ ही उन्होंने निजी अस्पतालों को आखिरी चेतावनी देते हुए कहा की निजी अस्पतालों को अपने शत प्रतिशत स्टाफ की उपस्तिथि करना होगी सुनिश्चित ,24 घण्टे समय दे रहा हूँ नही किया तो कार्रवाई की जाएगी।