समय-सीमा, जनसुनवाई और सीएम हेल्पलाइन के प्रकरण शीघ्रातिशीघ्र निराकृत करने के सख्त निर्देश
इंदौर: इंदौर के कलेक्टर श्री लोकेश कुमार जाटव की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में टीएल बैठक का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कलेक्टर श्री जाटव ने कहा कि अधिकारीगण टीएम,जनसुनवाई और सीएम हेल्पलाइन के प्रकरण समय-सीमा में निराकृत करें और इन प्रकरणों को सर्वोच्च प्राथमिकता दें। ज्यादा समय तक प्रकरण लंबित होने पर अधिकारियों की व्यक्तिगत जिम्मेदारी तय की जायेगी। बैठक में शिक्षा, जनजातीय कार्य विभाग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, लोक निर्माण विभाग, सामाजिक विभाग, ग्रामीण विकास विभाग, सर्व शिक्षा अभियान के लंबित प्रकरणों की समीक्षा की गई।
बैठक में अतिक्रमण हटाने ग्रामीण क्षेत्रों में सड़क आदि का निर्माण करने, विद्यार्थियों का छात्रवृत्ति वितरण करने सभी, पात्र विद्यार्थियों को छात्रावास में प्रवेश देने किसानों के ऋण माफी, दिव्यांगों के परिचय पत्र बनाने के निर्देश दिये गये। बैठक में यह भी निर्देश दिये गये कि सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों के अधिकांश प्रकरणों का एल-1 पर ही निराकरण कर दिया जाये।
इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्रीमती नेहा मीना, श्री दिनेश जैन, श्री कैलाश वानखेड़े, श्री अजय देव शर्मा, श्री पवन जैन, श्री बी.बी.एस. तोमर सहित सभी विभागीय अधिकारी मौजूद थे