Jannah Theme License is not validated, Go to the theme options page to validate the license, You need a single license for each domain name.
इंदौर

समृद्व जैसाण-वित्तीय साक्षरता एवं वित्तीय समावेषन अभियान के दौरान 30 पंचायतों में षिविरों का सफल आयोजन

जैसलमेर – आकांक्षी जिला कार्यक्रम नीति आयोग के अन्तर्गत जिला प्रषासन, नाबार्ड, सार्वजनिक व निजी क्षेत्र के बैंक एवं सहकारी बैंक ने मिल कर समृद्व जैसाण का सफल आगाज किया। जिसके चलते जिले की 30 ग्राम पंचायत में वित्तीय साक्षरता एवं समावेषन के षिविर आयोजित किए गए। इन षिविरों में लगभग 2700 से अधिक ने लोगों ने योजनाओं का लाभ उठाया। जिसमें सर्वाधिक 1744 व्यक्तियों ने प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा के तहत दुर्घटना बीमा करवाने के लिये एवं 419 व्यक्तियों ने पीएम जीवन ज्योति बीमा के जरिये जीवन बीमा कराने के लिये आवेदन किया है। 40 व्यक्तियों ने अटल पेंषन योजना के आवदेन प्रस्तुत किए। षिविरों के दौरान आधार सीडिंग एवं अन्य महत्वपूर्ण योजनाओं के लिए भी लोगों ने आवेदन प्रस्तुत किए। इन षिविरों में जिला प्रषासन एवं जन प्रतिनिधियों ने बढ-चढ कर भाग लिया तथा ग्रामीणों से भी सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ लेने का आग्रह किया। सरकार की वित्तीय समावेषन योजनाएं विषेषकर ग्रामीण तबके के लोगों को जोडने के लिए एवं आर्थिक रूप से मजबूत बनाने के लिये चलाई है।

षिविर के दौरान जिला कलक्टर नमित मेहता, जिला प्रमुख अंजना मेघवाल, मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओमप्रकाष, अग्रणी जिला प्रबंधक रामजीलाल मीणा, प्रबंध निदेषक सहकारी बैंक सुजानाराम, जिला समन्वयक नीति आयोग गौरव द्विवेदी, विकास अधिकारी सम सुखराम विष्नोई, विकास अधिकारी जैसलमेर हीराराम एवं विकास अधिकारी पोकरण नारायण सुथार ने षिविर के सफल आयोजन के लिए प्रत्येक दिवस षिविरों का दौरा किया गया। प्रत्येक षिविर के लिए निरीक्षण अधिकारी भी प्रषासन द्वारा नियुक्त किये गये थें। जिन्होंने भी कार्यक्रम अनुसार इन षिविरों के दौरान उपस्थित रहकर इन्हें सफल बनाने में अपना यथासंभव सहयोग प्रदान किया। अभियान के दौरान छत्रैल षिविर में पंजाब नेषनल बैंक जैसलमेर के शाखा प्रबंधक एस.सी.मीणा, दूसरे दिवस रामदेवरा षिविर में भारतीय स्टेट बैंक के शाखा प्रबंधक देवेन्द्र कुमार सैन एवं तीसरे दिवस भू षिविर में यूनियन बैंक ऑफ इण्डिया जैसमलेर की शाखा प्रबंधक हरीष गहलोत की उपलब्धियां उल्लेखनीय रही। वित्तीय साक्षरता केन्द्र जैसलमेर के परामर्षक बृजवल्लभ जगाणी एवं पोकरण केन्द्र के परामर्षक पेमाराम विष्नोई ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर षिविरों में सराहनीय कार्य किया।

प्रत्येक दिन जिला मुख्यालय पर जिला कलक्टर एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी द्वारा इन षिविरों की समीक्षा की गई ताकि जिले में चलाए जा रहे इस अभियान को सफल बनाया जायें एवं अधिक से अधिक लोगों को योजनाओं से लाभान्वित किया जाये। अगले सप्ताह दीपावली त्यौहार होने की वजह से ग्रामीणजन त्यौहार की तैयारी में व्यस्त रहेंगे। इसी के चलते जिला कलक्टर ने इन षिविरों को दीपावली के त्यौहार के बाद पुनः गति प्रदान करने के निर्देष दिये है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker