सरकारी डॉक्टर प्राइवेट में जल्दबाज़ी में ऑपरेशन किया तो लिवर में छोड़ दिये दो क्लिप
अजित सिंह, थाना प्रभारी,थाना पलासिया,इंदौर
इंदौर – मध्य प्रदेश के सबसे बड़े हॉस्पिटल एमवाय में डॉक्टरों द्वारा की जा रही अधिक कमाई के लालच में मरीजों को निजी हॉस्पिटल में भर्ती किया जा रहा है वही गलत इलाज करने का बड़ा मामला भी सामने आया है जिसमें पलासिया पुलिस ने जांच के बाद डॉक्टर के खिलाफ कई धाराओं में मामला दर्ज किया है।वही आरोपी डॉक्टर की तलाश में पुलिस जुटी हुई है।
जी हां इंदौर के एमवाय हॉस्पिटल के सर्जरी विभाग में पदस्थ डॉ आरिफ अंसारी ने देवास में रहने वाली युवती का कुछ दिन पहले पेट में दर्द होने को लेकर चेकअप कराया था जिसमें डॉक्टर ने पथरी होना बताया था वहीं एमवाय में इलाज ना करते हुए उन्हें निजी हॉस्पिटल में भर्ती होने की सलाह दी थी जो खुद डॉक्टर अंसारी की देखरेख में इलाज भी हुआ जब युवती की तबियत इलाज के बाद और ज्यादा खराब हुई तो दूसरे निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया जहा दूसरे डॉक्टर ने उन्हें गलत इलाज की जानकारी दी तो उन्होंने पलासिया थाने पर शिकायत दर्ज कराई जिसमें जांच में पुलिस ने डॉक्टर के खिलाफ कई धाराओं में मामला दर्ज किया है, पूरे मामले में सरकारी डॉक्टरों द्वारा मरीजों के साथ की जा रही लापरवाही का भी एक मामला उजागर हुआ है जिस पर जांच की जाए तो और भी कई डॉक्टर इस तक घेरे में खड़े हो सकते हैं।फिलहल आरोपी डॉक्टर को पकड़ने के लिए पुलिस लगातार जुटी हुई है।