सरकार भले ही बदल गयी हो लेकिन इंदौर के बड़े सरकारी अस्पताल एम् वाय एच का ढर्रा नहीं बदला।मरीजों के साथ डॉक्टर और सुरक्षा गार्ड का अभद्र व्यवहार आज भी जारी।
स्वास्थय मंत्री के सपनो के हॉस्पिटल एमवाय में सब कुछ ठीक नही चल रहा है , कांग्रेस की जब से मध्यप्रदेश में सरकार बनी तब से ही स्वास्थय मंत्री तुलसीराम सिलावट ने एमवाय हॉस्पिटल के कई दौरे कर एमवाय हॉस्पिटल की व्यवस्थाओ में सुधार के लिए अधिकारियों को आदेश दिए लेकिन एमवाय हॉस्पिटल की समस्या जस की तस ही बनी हुआ है। ऐसे ही अलग अलग तीन वीडीयो सामने आए जिसमे एमवाय हॉस्पिटल में तैनात डॉक्टर मरीज और मरीज के परिजनों से किस तरह से बात करे है। और इन वीडीयो के आधार पर ही अनुमान लगाया जा सकता है। कि अभी भी एमवाय हॉस्पिटल की व्यवस्थाओ में सुधार की काफी आवश्कयता है।
वीओ – जो विवाद आप देख रहे हो यह किसी निजी हॉस्पिटल का नही है यह विवाद इंदौर के सबसे बड़े हॉस्पिटल एमवाय का, जहा डॉक्टर मरीज से किस तरह से पेश आते है इन वीडियो को देखकर अनुमान लगाया जा सकता है। दो वीडियो सामने आये जिसमे एक हड्डी में हुए फेक्चर के बारे में पुछना मरीज के परिजनों के लिए आहत के रूप में सामने आया , जिस डॉक्टर से फेक्चर के बारे में पूछा उल्टा वह डॉक्टर मरिज के परिजनों से विवाद करने लग गया , डॉक्टर ने यहां तक कह दिया हमारी 12 बजे तक कि ड्यूटी के कारण एमवाय हॉस्पिटल चलता है, वही डॉक्टर मरीज के परिजनों से पूछने लगे गया कि आपको यदि बॉटल ,और सुई लगाना आती है तो लगा लो , वही दोनो डॉटर काफी देर तक हुई हंमगा करते रहे ,
काली पेंट में डॉक्टर पांच मिनट का वीडियो
अरुणा , परिजन
ऋषि सांखला , परिजन