सराफा के फुटपाथ पर आभूषण पॉलिश करने वाले बन गए फर्जी सीबीआई अफ़सर, रेडियोएक्टिव पदार्थ की खोज का लालच दिलवाकर भारत सरकार के नाम पर हड़प लिए लाखों रुपए, यूट्यूब की मदद से फर्जी कागज़ तैयार कर दे रहे थे वारदात को अंजाम, इंदौर क्राइम ब्रांच ने खोला पूरा मामला
इन्दौर क्राइम ब्रांच ने फर्जी सीबीआई अधिकारी बनकर ठगी की वारदात को अंजाम देने वाले दो आरोपीयो को गिफ्तार किया , दोनो आरोपीयो ने मध्यप्रदेश के कई शहरों के साथ महाराष्ट्र और दिल्ली में भी ठगी की वारदात को अंजाम दिया , पकड़े गए आरोपीयो से पुलिस पूछताछ में जुटी हुई है।
इंदौर क्राइम ब्रांच और सराफा पुलिस ने फर्जी सीबीआई के दो सदस्यों को गिरफ्त में लिया है , पुलिस की माने तो पकड़े गए दोनों आरोपीयो ने अपनी गेंग के साथ मिलकर फर्जी तरीके से सीबीआई अफसर बनकर लोगो को झासे में लेना स्वीकार किया है.
पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि यू ट्यूब से फर्जी दस्तावेज ओर स्टाम्प परिचय पत्र बनाना सीखा है,आरोपी पश्चिम बंगाल के रहने वाले है और रेडियोएक्टिव पदार्थ भारत सरकार को उपलब्ध कराने की बात कहकर लोगों को ठगने का काम करते थे ।
आरोपी विक्रम गोस्वामी और शाह शाहबुद्दीन ने आमजन को फर्जी तरीके से ठगी कि वारदात को अंजाम दे रहे थे , दोनों आरोपियों ने इस बात का इकरार भी पुलिस के सामने किया की इंदौर के सराफा में फुटपाथ पर बैठकर सोने चांदी पर पोलॉस का काम करते थे और वहीं से ठगी कि वारदात करने का यू ट्यूब के जरिए फर्जी आईडी ओर दस्तावेज बनाने का आइडिया मिला और फिर लगे लोगो को बेवकूफ बनाने में।
अभी तक शहर के कई थानों में ठगी कि शिकायत पकड़े गए आरोपियों कि सामने आई है वहीं दोनों आरोपियों के पास से फर्जी सीबीआई के कार्ड , सील व अन्य तरह के दस्तवाज़े मिले, वहीं अभी तक दोनो आरोपीयो ने 50 लाख से अधिक की ठगी की वारदात को अंजाम दिया है, मध्यप्रदेश के कई शहरों के साथ महाराष्ट्र और दिल्ली में भी दोनो आरोपी ठगी की वारदात को अंजाम दे चुके है। पकड़े गए आरोपीयो से पुलिस पूछताछ में जुटी हुई है।
बाइट – सूरज वर्मा , एस पी, मुख्यालय , इन्दौर