Madhya Pradesh
सराफा में घरेलू गैस सिलेंडर से कर रहे थे नगीने का काम, आग लगी तो जान के लाले पड़े, सीएसपी ने दुकानदार को फटकारा
डी के तिवारी सीएसपी
इंदौर के सराफा इलाके के गजानंद कांपलेक्स के दूसरे मंजिल पर आग लगने के कारण पूरे सराफा में अफरा-तफरी मच गई थी जानकारी के अनुसार बंगाली कारीगरों द्वारा जो कार्य किया जा रहा था उसमें घरेलू गैस की टंकी ओं का इस्तेमाल किया जा रहा था और अचानक से गहने बनाने के उपकरणों में आप भटक गई और वहां से सभी कारीगरों को बाहर निकाला गया खुशकिस्मती यही रही कि आग लगने से कोई जनहानि नहीं हूं लेकिन मौके पर सीएसपी ने पहुंचकर दुकान मालिक को फटकार भी लगाई ओर साथ ही सुरक्षा को लके भी चेतावनी दी।