सस्ते हवाई टिकट बिना बताए कैंसिल कर रही जेट एयरवेज, इंदौर एयरपोर्ट पर हंगामा
एयरवेज की मनमानी
कई यात्रियों के टिकट किये निरस्त, यात्रियों ने किया हंगामा
इंदौर……
जेट एयरवेज इन दिनों बुरे दौर से गुजर रही है और देशभर में कई फ्लाइट कैंसिल कर चुकी है, जिससे यात्रियों को काफी परेशानी उठाना पड़ रही है लेकिन इंदौर के एक ताजा मामले में जेट एयरवेज में कंपनी के ही द्वारा दिए गए सस्ती टिकट को कैंसिल कर महंगे दामों पर उन्हीं सीटों को बेच दिया और कई यात्रियों को परेशान किया, जो यात्री सुबह पहुंचे और उन्हें पता चला कि उनका टिकट निरस्त कर दिया गया है तो उन्होंने आज सुबह एयरपोर्ट पर काफी हंगामा भी किया ।
इंदौर के लगभग 10 से अधिक यात्री सुबह जब एयरपोर्ट पहुंचे तब उन्हें यह कहा गया कि उनकी फ्लाइट कैंसिल हो गई है उनके टिकट कैंसिल कर दिए गए हैं और जिन संस्थाओं से जैसे मेक माय ट्रिप गो आइ बिबो जैसी कंपनियों से कम दामों पर बनवाए गए टिकटों को निरस्त कर दिया गया। ऐसी स्थिति में सुबह 5:00 बजे उठकर दिल्ली के लिए जाने वाले यात्री घंटों वहां परेशान होते रहे और कंपनी के द्वारा किसी भी प्रकार का कोई संतुष्टि पूर्ण जवाब नहीं दिया गया नहीं पैसा रिफंड किया गया यात्री राजा सलूजा ने बताया कि हमारे टिकट कैंसिल करने का किसी भी प्रकार की कोई सूचना भी जेट एयरवेज द्वारा नहीं दी गई और जब सुबह पहुंचे एयरपोर्ट तो कहा गया कि मेकमायट्रिप के द्वारा एयर टिकट कैंसिल करवाया गया है इसके पश्चात जब कंपनी मेक माय ट्रिप के कर्ताधर्ता ओं से चर्चा की गई तो उन्होंने इस बात से इनकार किया कि हमारे द्वारा किसी भी प्रकार से यह टिकट कैंसिल नहीं करवाया गया। यात्रियों ने सीधे तौर पर आरोप लगाते हुए कहा कि कंपनी के द्वारा ही निकाली गई स्कीम के द्वारा सस्ते टिकट हमारे द्वारा लिए गए थे लेकिन उन टिकट को कैंसल कर महंगे दामों पर बेचने की कारस्तानी कंपनी द्वारा की जा रही है और यात्रियों को परेशान किया जा रहा है