सहकर्मी ने बहाने से युवती को घर बुलाकर छेड़छाड़ की, शोर मचाया तो भाग गया, युवती की शिकायत पर गिरफ्तार
विजय सिसोदिया थाना प्रभारी
इंदौर में आए दिन छेड़छाड़ की घटनाएं लगातार सामने आ रही है, कुछ ऐसा ही मामला द्वारकापुरी थाना क्षेत्र के बुद्ध नगर का है, यहां रहने वाली एक नाबालिग पीड़िता ने पुलिस को शिकायत की है, पड़ोस में ही रहने वाले रवि नामक युवक ने उससे पहले बातों में बहला-फुसलाकर घर में बुलाया और फिर उसके साथ छेड़छाड़ करने लगा इस दौरान चीखने चिल्लाने लगी तब रवि मौके से फरार हो गया।
मामले को गंभीरता से लेते हुए पीड़ित की शिकायत के बाद पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपी रवि को तत्काल गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है रवि पूर्व में युवती के साथ एक दवा फैक्ट्री में एक साथ में काम करता था, तब से ही वह उस पर अपनी गंदी निगाह बनाए हुए था,आज मौका देख रवि ने अपने घर में युवती को बुलाया उसके साथ छेड़छाड़ करने लगा। फिलहाल पकड़े गए आरोपी रवि का अपराधिक रिकॉर्ड भी खंगाला जा रहा है।