साइकल से संजय शुक्ला के पहुंचे जीतू पटवारी, बोले कांग्रेस मार्केटिंग करने ने कमज़ोर
Indore – पूर्व मंत्री एवं विधायक जीतू पटवारी कल सुबह अचानक महापौर प्रत्याशी संजय शुक्ला के घर साइकिल से पहुंच गए, इस दौरान उन्होंने महापौर प्रत्याशी संजय शुक्ला को साथ में लेकर वार्ड क्रमांक 10 से कांग्रेसी पार्षद प्रत्याशी विनितिका दीपू यादव के कार्यालय पहुंचे और जिस तरह से अब अंतिम दौर की तैयारी चल रही है इसके बारे में जानकारी ली साथ ही इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए जीतू पटवारी ने कहा कि हमारी गलती है कि हम कोरोना के दौरान ऑक्सीजन लाने वाले ट्रक की पूजा नहीं कर पाए, हमारी गलती है कि स्ट्रक्चर पर लेटे हुए व्यक्ति के साथ फोटो नहीं खिंचवा पाए, कांग्रेस पार्टी के हमेशा यह गलती रहती है कि वह आम आदमी के मुद्दों को लेकर सरकार से लड़ती है ।
वहीं पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने भ्रष्टाचार को लेकर भी कई तरह के सवाल खड़े किए हैं, उनका कहना था कि निगम निगम के द्वारा ड्रेनेज सिस्टम के साथ ही नाला टाइपिंग में बड़ा भ्रष्टाचार हुआ है साथ ही पूर्व मंत्री एवं विधायक जीतू पटवारी ने इंदौर नगर निगम के अधिकारी और बीजेपी नेताओं को चोर चोर मौसेरा भाई बताया है और यह भी कहा कि यदि हमारा महापौर बनेगा तो इन भ्रष्टाचार करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
बाईट – जीतू पटवारी , पूर्व मंत्री एवम कांग्रेस विधायक