साजिद चंदन वाला का रेस्टोरेंट भी तोड़ा और निकला जुलूस, कई सालों से गुंडागर्दी के दम पर खजराना व श्रीनगर काकड़ में दबा रखी थी ज़मीन
बाईट – बी पी एस परिहार, सीएसपी कोतवाली
इंदौर – इंदौर रोजाना सुबह की पहली किरण के साथ नगर निगम का अमला पहले से चिन्हित किया हुआ भूमाफिया का अवैध निर्माण का हिसा तोड़ने के लिए जेसीबी व बुलडोजर तैयारी में नजर आ रहे हैं इसी को लेकर शहर के कुख्यात बदमाश साजिद चंदन वाला का करीबन 8 साल पुराने हजारों स्क्रिप्ट के अवैध हिस्से को जमींदोज कर दिया गया
इंदौर के खजराना थाना क्षेत्र स्थित श्रीनगर काकड़ के नाले पर अवैध रूप से निर्माण कर लाखों रुपए कमाने वाले साजिद चंदनवाले पर पुलिस ने 2 दिन पहले ही कार्रवाई की है उसके बाद उसके अवैध निर्माण पर भी नगर निगम ने अपना बुलडोजर शेर दिया है श्रीनगर काकड़ में साजिद चंदन वाला द्वारा करीबन 8 साल पहले 12 दुकाने दो मकान सहित कई गोडाउन अवैध निर्माण कर उनसे धन कमा रहा था खैर मध्य प्रदेश में चल रही लगातार वह माफियाओं पर कार्रवाई की चपेट में साजिद चंदन वाला पर भी कार्रवाई हो गई
बात की जाए साजिद चंदन वाले की तो उसका अपराधिक दुनिया से करीबी नाता रहा है उसके साथ उसका भाई भी अपराधिक दुनिया से जुड़ा हुआ है फिलहाल कोतवाली पुलिस ने उसके अपराधिक दुनिया के क्षेत्र में उसका जुलूस भी निकाला वही कार्रवाई मैं पूरी तरह से साजिद चंदन वाले के घर रानीपुरा स्थित रिमूवल की कार्रवाई की जा रही है उसके घर की नपती कर अवैध हिस्से को जमींदोज किया गया जिसमें सालों से छोटी-छोटी गलियों में कब्जा कर अपना आलीशान मकान बना रखा था