सावले रंग के कारण निकाली गयी शौ से, मेने पूछा रंग ज़रूरी है या अभिनय”- आस्था चौधरी
इन दिनों केसरी नंदन में माधुरी का किरदार निभा रही आस्था चौधरी रंग भेद का शिकार हो चुकी है। उन्होंने बताया कि सावले रंग के कारण वे दो टीवी शोज़ से निकाली जा चुकी है। वे अपने पहले के 2 शोज़ से कुछ अलग और नया करना चाहती थी पर लंबे अरसे तक इंतज़ार के बाद उन्हें अहसास हुआ की टीवी में बदलाव आने में अभी कुछ समय लगेगा। आस्था ने बताया कि टीवी में कुछ नया नहीं होता है, हम अलग अलग भूमिकाओं के बारे में बात करते है। शौ की शुरुआत एक अलग कांसेप्ट से होती है पर बाद में सब वही एक जैसा हो जाता है। उन्होंने ये भी बताया कि, “एक समय ऐसा था जब मैं 2 टीवी शो के लिए चुन ली गयी थी पर प्रोजेक्ट में से यह कहकर निकाला की करैक्टर एक पंजाबी लड़की का है और मैं उसके लिए फिट नहीं हूं पर बाद में सुनने में आता है को सावले रंग के कारण मुझे निकाला गया। मैं पूछती हूँ, रंग ज़रूरी है या अभिनय?”
वे आगे बताती है, “मैं पहले भी 2 टीवी शो कर चुकी हूं जिसमे मेने एक बेटी और बहू का किरदार निभाया था। उसके बाद मुझे ऐसे ही शोज़ के ऑफर आने लगे पर मैं कुछ अलग करना चाहती थी और इसी के चलते मुझे ब्रेक लेना पढ़ा। इतने सालों बाद मेने टीवी और वापसी कि लेकिन टीवी का फार्मूला बदला नहीं। जोसालों से चलता आ रहा है वही चल रहा है। बदलाव में अभी बहुत समय है। मेने सच्चाई को स्वीकार लिया है। ब्रेक से मुझे अपनी पर्सनल लाइफ पर भी ध्यान देने का मौका मिला