सास नें लेट उठने पर टोका तो बहू ने किया झगड़ा, अवसाद में आकर सास लटकी फंदे पर : आज़ाद नगर की घटना
नरसिंह जांच अधिकारी, जयप्रकाश पति
इंदौर – फिर एक मानवता शर्मसार करने वाली घटना सामने आएगी, जहां छोटी सी बात पे सास और बहू के विवाद में सास ने अपने आप को कमरे में बंद कर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली, जब पति घर पहुंचा तो पत्नी को फंदे पर देख बेबस हो गया, फिलहाल में पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू की है।
इंदौर के आजाद नगर थाना क्षेत्र के मुसाखेड़ी में रहने वाली बबीता ने आज अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली, जिस समय पति बहू की जांच के लिए अस्पताल में नंबर लगाने गए थे, तो वही मृतिका बबीता ने अपनी बहू को लेट उठने को लेकर कुछ बात समझाई तो सास बहू के बीच विवाद इस तरह बड़ा की आखिरकार सास ने ही अपने आप को कमरे में बंद कर फासी लगाकर आत्महत्या कर ली, फिलहाल में पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है, वहीं बबीता के पति ने बताया कि 3 महीने पहले ही उसके बेटे की शादी हुई थी और पति बहू की जांच के लिए अस्पताल में नम्बर लगवाने गए थे।