इंदौर
सिंधिया से मिलने इंदौर में लगा करकर्ताओं का मेला लेकिन अनुशासन की रही भारी कमी
न्यूज़ ब्रीफ : इंदौर में आये ज्योतिरादित्य सिंधिया के स्वागत में उमड़े कांग्रेसी कार्यकर्ता लेकिन पूरे कार्यक्रम में दिखी अनुशासन की कमी, एक दूसरे के ऊपर गिरते नज़र आये कार्यकर्ता व नेता, मंच से संचालक समझाते रहे कि लाइन में आयें,रंगून गार्डन में था कार्यक्रम।