सिख युवक से दुकान में घुस कर मारपीट, पग उतरी, बड़ी संख्या में सिख समुदाय ने किया छोटी ग्वालटोली थाने का घेराव
इंदौर के थाना छोटी ग्वालटोली क्षेत्र में हुआ विवाद,सिख समुदाय के युवक के साथ हुई मारपीट,मारपीट के दौरान सिख युवक की पगड़ी निकली,विरोध में बड़ी संख्या में सिख समुदाय पहुंचा थाने, जहा सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी के खिलाफ प्रकरण हुआ दर्ज.
दरअसल पूरा मामला ग्वालटोली थाने क्षेत्र का है जहाँ मामूली विवाद में पास की सीट कवर बेचने वाले दुकानदार द्वारा सिख युवकी की दुकान में कुछ लोगो द्वारा दुकान में घुस कर मारपीट की, इस दौरान सिख युवक की पगड़ी भी निकल गई, जिससे नाराज बड़ी संख्या में सिख समुदाय थाने पहुंचा और आरोपी के खिलाफ सख्त कार्यवाही की मांग की। दरअसल सिख युवक ने बताया कि सीट कवर बेचने की दुकान है और पास में नशा खोरी की जाती है,जिसका विरोध कई बार सिख युवक ने किया ,उसके बाद आरोपी संजय यादव ओर उसके परिजन ने दुकान में घुस कर सिख युवक के साथ जमकर मारपीट को गई ,आरोपी सिख युवक को ही धमकियां दी जा रही है और मुझे परेशान किया जा रहा है ।
दुकान में घुस कर मारपीट की गई जो पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई पुलिस ने मामला दर्ज का जांच शुरू कर दी है ,पीड़ित पक्ष का कहना है कि आरोपी कई दिनों से परेशान कर रहे है, दुकान के पास बैठ कर नशा करते है, अब एक महिला को दुकान पर बैठाया गया है और रोज प्लानिंग करते है कि तुझको कैसे भी करके फसा देंगे और यहां से भगा देंगे, मोहल्ला छोड़ कर चले जाओ दुकान खाली करो ऐसी धमकियां रोज दी जाती है।
छोटी ग्वालटोली पुलिस ने आरोपी के खिलाफ 295a सहित विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर लिया है।
बाइट – अरिवंद सिंह तोमर,एसीपी