सिमरोल थाना स्टाफ रिश्वत मामले में जल्द हो सकती विभागीय जांच, आरोपी थाना प्रभारी लाइन अटैच
इंदौर – लोकायुक्त पुलिस ने कल सिमरोल थाना प्रभारी और आरक्षक के साथ एक सैनिक को 13000 की रिश्वत लेते ट्रेप किया था बता दे बीती रात रेत से भरे हुए ट्रक को कल सिमरोल थाना प्रभारी राकेश कुमार नैंन ओर आरक्षक विजेंद्र और एक होमगार्ड सैनिक ने रोका था और उसे ₹15000 की डिमांड की थी जिसके बाद पूरे मामले की शिकायत ट्रक ड्राइवर के द्वारा लोकायुक्त को की गई थी लोकायुक्त को मिली शिकायत के बाद लोकायुक्त अधिकारियों ने योजनाबद्ध तरीके से ट्रक ड्राइवर को पूरे ही मामले में ₹13000 भेज कर थाना प्रभारी राकेश कुमार नैन आरक्षक विजेंद्र और होमगार्ड सैनिक को रिश्वत के मामले में ट्रिप कर लिया साथ ही बताया जा रहा है कि थाना प्रभारी के कहने पर ही आरक्षक विजेंद्र ने ₹13000 रुपए ट्रक ड्राइवर से लिए थे फिलहाल पूरे ही मामले में जो लोकायुक्त पुलिस ने जो कार्रवाई करि है वही इंदौर एसएसपी रुचि वर्धन मिश्रा ने कार्रवाई करते हुए सिमरोल थाना प्रभारी राकेश कुमार नैंन आरक्षक विजेंद्र को लाइन अटैच कर दिया है वहीं संभावना व्यक्त की जा रही है कि इस पूरे ही मामले में अब विभागीय जांच भी की जाएगी क्योंकि काफी दिनों से सिमरोल थाना प्रभारी और आरक्षक विजेंद्र की शिकायतें एसएसपी रूचि वर्धन मिश्र को मिल रही थी और मीटिंग में भी एसएसपी रुचि वर्धन मिश्रा ने सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिए थे कि किसी भी तरह की वह अनैतिक कार्य न करें नहीं तो उन पर जरूर विभागीय कार्रवाई होगी और जिस तरह से कल थाने में ही लोकायुक्त पुलिस ने थाना प्रभारी सहित आरक्षक को ट्रेस किया उससे इंदौर पुलिस की छवि काफी धूमिल हुई है फिलहाल अब देखना होगा कि आने वाले समय में इंदौर एसएसपी रुचि वर्धन मिश्रा थाना प्रभारियों को किस तरह के दिशा निर्देश देती है।