सीएमएचओ कार्यालय परिसर में खड़े तीन वाहन उसकी चपेट में आ गए
बीकानेर में शनिवार को
सीएमएचओ कार्यालय परिसर में अचानक आग लग गई. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया, जिससे वहां खड़े तीन वाहन उसकी चपेट में आ गए. कार्यालय परिसर में आग लगी देखकर वहां पर भारी भीड़ जमा हो गई. मौके पर पहुंची कोटगेट पुलिस और दमकलों ने बड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया।
जानकारी के अनुसार आग लगने की घटना दोपहर में हुई कार्यालय परिसर में बाहर की तरफ पड़े कबाड़ और झाड़ियों में अचानक अज्ञात कारणों से आग लग गई कोई कुछ कर पाता इससे पहले आग ने रौद्र रूप धारण कर लिया । तेजी से फैली आग ने वहां खड़ी एंबुलेंस और दो अन्य वाहनों को भी अपनी चपेट में ले लिया. सूचना पर तत्काल स्थानीय पुलिस और दमकलें वहां पहुंची और आग पर काबू पाने के प्रयास शुरू किए।
कारणों का नहीं लग पाया है पताआग से तीन वाहन जल गए. इनमें एक वाहन चालू हालत में था, वहीं दो खराब थे. आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। माना जा रहा है कि किसी ने जलती हुई या माचिस या अन्य कोई चीज कबाड़ में फेंकी है, जिससे आग लग गई पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है।