‘ सीएमएचओ तुम टॉप के यूज लेस हो ‘ : भारी बैठक में सीएमएचओ से बोले इंदौर कलेक्टर, डांट सुनकर आंसू निकल पड़े, मीडिया से झेंप मिटाने को बोले तबीयत ख़राब हो गई, घटना पर मीडिया से कलेक्टर बोले : पब्लिक को रिलीफ़ देने के लिए डांटना ज़रूरी
इंदौर- शहर में लगातार कोरोनावायरस जा रहा है जिसको लेकर कलेक्टर और प्रदेश का मुखिया गंभीर है लेकिन इसके बावजूद भी स्वास्थ्य अधिकारियों की लापरवाही लगातार सामने आ रही है इंदौर कलेक्टर में हुई बैठक के दौरान इंदौर सीएमएचओ प्रवीण जड़िया को कलेक्टर मनीष सिंह ने ऐसी फटकार लगाई कि प्रवीण जड़िया की अचानक तबीयत खराब हो गई और उन्हें तत्काल एक निजी अस्पताल में ले जाया गया जहां प्रवीण जड़िया ने ईसीजी कराने के बाद वापस अपने निवास पहुंचे और पत्रकारों को अपने आप को स्वस्थ बताया जिसके बाद डॉक्टर जड़िया 5 दिन की छुट्टी पर चले गए हैं।
इंदौर कलेक्टर कार्यालय में हुई बैठक के दौरान स्वास्थ्य विभाग के मुख्य अधिकारी प्रवीण जड़िया को कलेक्टर मनीष सिंह द्वारा जमकर फटकार लगाई गई जिसके बाद अचानक से सीएमएचओ डॉक्टर जड़िया का स्वास्थ्य खराब हो गया और उनकी आंखों से आंसू निकल पड़े,,,, वही कलेक्टर मनीष सिंह ने कहा कि यह चलता रहता है जो काम नहीं करेगा उसको फटकार लगाया जाता है जिला अधिकारी का एक्टिव रहना बहुत जरूरी है,कलेक्टर ने कहा कि आज सीएमएचओ के अंडर में प्रसूति सहायता प्रकरण है ओर आज की स्तिथिके कोविड-19मैनेजमेंट के बहुत सारे प्रकरण है और बहुत सारी इश्यूज रहते हैं और कहीं भी कोई लापरवाही संबंधित अधिकारी द्वारा की जाती है तो जिला अधिकारी का दायित्व बनता है कि उस अधिकारी को उसके काम के प्रति सजग और जागरूक रखें जिसके लिए डांटना जरूरी होता है तभी शहर के लोगों को राहत मिलेगी साथ ही प्रत्येक अधिकारी का आम लोगों के प्रति दायित्व रहना चाहिए वही कलेक्टर मनीष सिंह ने मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी डॉ प्रवीण जड़िया को अच्छा व्यक्ति बताते हुए कहा कि व्यक्ति अच्छा है लेकिन जिस मेहनत से काम करना चाहिए वह काम नहीं कर पा रहे हैं जिसके चलते उन्हें आज बैठक के दौरान फटकार लगाई गई ।
बाईट मनीष सिंह, कलेक्टर इंदौर