सीएम के नाम थाना प्रभारी को अनुसूचित जाति जनजाति के छात्रों ने सौंपा ज्ञापन, पुलिस उप निरीक्षक, आरटीओ समेत एक लाख से अधिक रिक्त पदों पर पिछले तीन साल से नहीं हुई परीक्षाओं की दुहाई दी
इंदौर में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा अपने एक दिवसीय दौरे पर शहर के कई कार्यक्रम में शिरकत कर अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति छात्रों से मुलाकात कर उनकी मांगों के विषय में विचार विमर्श किया जिसमें छात्रों की मुख्य मांगों के साथ ही प्रदेश में 117000 रिक्त पदों की भर्ती को लेकर छात्रों ने मुख्यमंत्री से मुलाकात कर अपनी मांगे रखी।
इंदौर आईटी पार्क पर मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर पहुंचे सैकड़ों अनुसूचित जाति एवं जनजाति समाज से जुड़े छात्रों द्वारा मुख्यमंत्री से देश श्याम सिल्वर ऑक्स गार्डन में संवाद कार्यक्रम सम्मिलित होकर मुख्यमंत्री को एक ज्ञापन भी सौंपा, इस ज्ञापन में 117000 रिक्त पदों पर भर्ती सहित 2018 से लंबित समस्त भर्ती परीक्षाओं में जिसमें पुलिस उप निरीक्षक, आरटीओ, आरक्षक वन विभाग, मंडी निरीक्षक एवं अन्य परीक्षाओं को शीघ्र कराए जाने की मांग रखी और इंदौर शहर में बालक एवं कन्या छात्रावास बनाने की मांग भी रखी गई ताकि दूरदराज से आने वाले छात्र यहां पर अपना अध्ययन कर सकें।
बाईट- छात्र