सीएम को किया फ़र्ज़ी ट्वीट, पुलिस ने पकड़ा झूठ तो खुली पोल, लसूड़िया पुलिस ने दर्ज किया मामला
सन्तोष दूधी , थाना प्रभारी , लसूड़िया थाना, इंदौर
इंदौर में तीन दिनों से लगातार मुख्यमंत्री को ट्वीट कर समस्या का समाधान निकाला जा रहा है, लेकिन इसी ट्वीट में एक महिला ने फर्जी ट्वीट मुख्यमंत्री को कर दिया, और जैसे ही पुलिस ने पूरे मामले की जांच की, उक्त महिला की कारस्तानी पुलिस के सामने आ गई, वही अब पुलिस पूरे मामले को लेकर महिला पर करवाई करने का मन बना रही है।
बीते तीन दिनों से अलग अलग समस्या को लेकर पीड़ितों द्वारा मुख्यमंत्री को ट्वीट किए जा रहे है, वहीं मुख्यमंत्री को ट्वीट से इंदौर की पुलिस तत्काल एक्शन मोड़ पर भी आ गई थी। लेकिन इस ट्वीट में एक महिला ने फर्जी ट्वीट मुख्यमंत्री को कर दिया और जैसे ही महिला का ट्वीट सोशल मिडीया पर वायरल हुआ पुलिस ने पूरे मामले में जांच शुरू कर दी , पुलिस ने ट्वीट करने वाली महिला का पता निकाला जो लसूड़िया थाना क्षेत्र के निपानिया का बताया गया , पुलिस निपानिया में पूरे मामले की जांच के लिए पहुची, और जब वहा के रहवासियों से बातचीत की तो रहवासियों ने पुलिस को बताया कि महिला के आठ से दस कुत्ते है, और इन कुत्तों के कारण पूरी कालोनी के रहवासी परेशान है। जिसकी शिकायत भी उन्होंने सभी दूर की, वहीं जिस मकान में महिला रह रही है उसके मकान मालिक ने भी महिला को मकान खाली करने के लिए कह दिया लेकिन महीला ने कालोनी के रहवासियों के बारे अर्नगल बाते लिख कर मुख्यमंत्री को ट्वीट कर दिया , फिलहाल अब पुलिस ने पूरे मामले की जांच की तो मामले में फर्जी ट्वीट की कहानी सामने आई ,वही अब पुलिस ट्वीट करने वाली महिला पर ही कार्रवाई करने का मन बना रही है।
जहा एक तरफ ट्वीट से जरूरत मन्दो को फायदा मिल रहा था, वहीं कुछ लोग अपने हित साधने के लिए इस तरह से फर्जी ट्वीट का भी उपयोग कर रहे है। फिलहल अब देखना होगा कि आने वाले समय मे इंदौर पुलिस किस तरह से अपनी व्यवस्थाओ को दुरस्त करती है।