इंदौर
सीएसपी सास को पीटते हुए एसआई बहु का वीडियो सामने आया
इंदौर – लसूड़िया थाना क्षेत्र में रहने वाली रिटायर्ड सीएसपी प्रभा चौहान के साथ सब इंस्पेक्टर बहु श्रद्धा परिहार के बीच हुई मारपीट का वीडीयो आया सामने हालाँकि चेहरे बहुत साफ नहीं दिख रहें हैं ।वीडियो में देखने से लग रहा है कि तहसीलदार बहन और सब इंस्पेक्टर बहु पीट रहे है रिटायर्ड सीएसपी को।फिलहाल पूरे मामले में पुलिस जांच में जुटी हुई है।