सीताराम विवाहोत्सव में पधारे मंत्री तुलसी सिलावट व बीजेपी सचिव कैलाश विजवर्गीय
इंदौर – दिं-1-12-2019 संगम नगर श्री राम मंदिर प्रांगण संगम नगर में श्री राम कथा व सीताराम विवाहोत्सव के शुभ अवसर पर आज अंतिम दिन श्री राम जी बारात में सैंकड़ों धर्मप्रेमी नागरिक,माता बहिने प्रभु श्री राम जी की बारात व अन्नकूट में शामिल हुये,श्री राम जी की बारात का पूरे रास्ते प्रत्येक घर से दीप जलाकर आरती व पुष्प मालाओं से स्वागत किया गया।राम जी बारात व विवाह में मुख्य रूप से पधारे जन जन के नेता आदरणीय भाजपा महासचिव श्री कैलाश जी विजयवर्गीय जी,ब्राह्मण समाज और हम सभी के बाऊजी आदरणीय श्री विष्णु प्रसाद जी शुक्ला(बड़े भैया),म,प्र राज्य स्वास्थ्य मंत्री आदरणीय श्री तुलसी सिलावट जी,विधायक आदरणीय सुश्री ऊषा जी ठाकुर,श्री संजय जी लुणावत,श्री लक्ष्मीनारायण जी साहू आदि सभी अतिथियों का क्षेत्रीय पार्षद श्री मति चन्दा सुरेंद्र जी बाजपेयी श्री लक्की जी अवस्थी,श्री सुरेंद्र जी बाजपेयी,श्री राजेश जी भंडारी,श्री गोविंद सिंह पंवार,व श्री राम मंदिर समिति द्वारा सभी पधारे मुख्य अतिथियों का स्वागत किया गया।