सीबीआई का इंदौर में छापा : अवंतिका गैस का प्रोजेक्ट मैनेजर 15 हज़ार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार
इंदौर में भोपाल से आई सीबीआई टीम ने अवंतिका गैस के प्रोजेक्ट मैनेजर को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. सीबीआई की टीम ने इंदौर में फरियादी की शिकायत पर बड़ी कार्यवाही करते हुए अवंतिका गैस के प्रोजेक्ट मैनेजर विजय शुक्ला को 15 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है ।
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार यह कार्रवाई एनएचडीसी कार्यालय विजयनगर पर की गई। मैनेजर विजय शुक्ला ने अवंतिका गैस एजेंसी में पाइप लाइन बिछाने वाले ठेकेदार से 35 हजार की रिश्वत मांगी थी।
पहली किश्त 15 हजार की मांगी गई थी। इंदौर के नगर निगम पानी की टंकी सेक्टर स्किम नम्बरव54 पर फरियादी ने जैसे ही 15 हजार की रिश्वत दी सीबीआई की टीम ने मौके पर पहुंचकर रिश्वत लेते ही शुक्ला को ट्रेप कर लिया,इसके आलावा सीबीआई द्वारा मैनेजर के घर और ऑफिस पर भी सर्चिंग की गई।
बाइट – अतुल हजेला डीएसपी, सीबीआई,भोपाल