सीमा सुरक्षा बल द्वारा विद्यार्थियों के लिए कॅरियर काउंसिलग का आयोजन
56 बटालियन सीमा सुरक्षा बल के परिसर में बल कार्मिकों के अध्यन्र्त बच्चों के लिए कैरियर काउंसिलग का आयोजन किया गया। इस अवसर पर एस एस मण्ड, समादेष्टा 56 बटालियन एंव मिस सौम्या,सहायक समादेष्टा ने उपस्थित 18 बच्चों को मैट्रिक के बाद अपनी रुचि के अनुसार आगे पढ़ाई को चुनने तथा सीनियर सेकेंडरी करने के बाद उनके भविष्य के उपलब्ध में 113 विभिन्न वैकल्पिक कोर्सों के बारे मैं बताया गया । बच्चों को पढ़ाई जनित तनाव से बचने के बारे मैं भी विस्तार पूर्वक बताया गया । जैसलमेर में कोई भी पेशेवर प्रशिक्षित कैरियर परामर्श केंद्र न होने के कारण बटालियन ने पहल करते हुए नई दिल्ली की व्यक्तिगत विकास कैरियर परामर्श विशेषज्ञ सुमिता गुप्ता द्वारा खास तौर पर बच्चों के नाम उपबोद्धन वीडियो सन्देश इस सेमिनार में सुनाया गया ।
इस अवसर पर एस एस मण्ड समादेष्टा ने
सी बी एसई द्वारा तैयार 113 प्रकार के विभिन्न कोर्सों के संकलन को भी विद्यर्थियों के लिए समर्पित किया ।