सीरियल की शूटिंग के पैसे नहीं देने पर इंदौर पुलिस ने मुंबई के प्रोड्यूसर को किया गिरफ्तार, सात दिन की रिमांड, मुंबई ले जाकर की जाएगी वसूली
इंदौर के विजय नगर पुलिस द्वारा 2020 में 420 सहित विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया गया था ,तभी पुलिस द्वारा प्रोड्यूसर राम प्रसाद चौधरी के खिलाफ लगातार गिरफ्तारी के लिए छानबीन में जुटी हुई थी जिसके बाद पुलिस ने टीम गठित कर मुंबई पहुंचे और वहां से प्रोड्यूसर रामप्रसाद चौधरी को गिरफ्तार किया गया है, आरोपी द्वारा प्रति एपिसोड के हिसाब से 23 लाख रुपए देने की लिखा पढ़ी हुई थी लेकिन कई एपिसोड बनाए गए और उसके हिसाब से एक करोड़ 3200000 रुपए बकाया राशि नहीं दी गई जिसके एवज में विजय नगर थाने पर प्रकरण दर्ज किया गया था और उसी को लेकर पुलिस ने प्रोड्यूसर राम प्रसाद चौधरी को गिरफ्तार किया है और 7 दिनों का रिमांड लिया गया है .
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि रामप्रसाद चौधरी को आने वाले दिनों में मुंबई ले जाया जाएगा और वहां से बकाया राशि वसूली की जाएगी.
बाइट रविंद्र गुर्जर विजयनगर थाना प्रभारी इंदौर