सुने मकान और किराना दुकान से भारी मात्रा में बरामद शराब की पेटियां, नए साल की जश्न की थी तैयारी, इंदौर आबकारी की कार्यवाही
दिनांक 29/12/21 को मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर सहायक आबकारी आयुक्त राज नारायण सोनी के निर्देशन एवम् कंट्रोलर श्री राजीव द्विवेदी नेतृत्व में ग्राम बसांद्रा थाना हातोद स्थित सूने मकान एवम् किराना दुकान की विधिवत तलाशी में 50 पेटी मसाला और 31 पेटी प्लेन मदिरा कुल 81 पेटी देशी मदिरा बरामद की गई। संदिग्ध आरोपी राजेश बासांद्रा मौके से अधेरा का फायदा उठाकर फरार हो गए। फरार आरोपी एवम अन्य की तलाश जारी है ।
मौके पर बरामद मदिरा को कब्जे आबकारी लिया गया।आबकारी अधिनियम 1015 की धारा 34(2) का प्रकरण कायम कर विवेचना में लिया गया।जब्त मदिरा रतलाम से लाई गई थी।आरोपी गण की तलाश जारी है।
प्रकरण में मदिरा प्राप्ति के स्रोतों का पता लगाएं जाने के लिए अन्वेषण शुरू कर दिया गया है।कार्यवाही आबकारी उपनिरीक्षक राजेश कुमार तिवारी वृत malwaamil A द्वारा की जा रही है।जब्त मदिरा की कीमत 400000/- है।कार्यवाही में मुख्य आरक्षक रवि कौशल भक्तराज वर्मा तरुण जाट रुचिर दुर्वे सतेज कोपर्गौकार का योगदान रहा।