इंदौर
सूदखोरों से परेशान व्यापारी झूला फांसी पर, टी आई के नाम लिखा सुसाइड नोट
इंदौर – भवरकुआ थाना क्षेत्र में एक व्यपारी ने की आत्महत्या , सूदखोरों से परेशान होकर की आत्महत्या , कर्जदारों के नाम लिख कर थाना प्रभारी के नाम छोड़ा सुसाइड नोट सुसाइड नोट में सूदखोरों के द्वारा परेशान करने का किया जिक्र शब जिला अस्पताल में देवी लाल सरे सब्जी व्यपारी ने की आत्म हत्या।