सूने घरो में सेंधमारी करने वाले चोर गिरोह का पर्दा फ़ाश, एमआईजी पुलिस ने घर दबोचा पूरा गिरोह
इंदौर। पुलिस अधीक्षक महोदय जिला इंदौर पूर्व श्री मोहम्मद युसुफ कुरैशी तथा अति.पुलिस अधीक्षक श्री शैलेन्द्रसिंह चौहान व नगर पुलिस अधीक्षक विजयनगर श्री हरीश मोटवानी के निर्देशन मे अपराध क्रमांक- 429/19 धारा 457,380 भादवि के आरोपी की पतारसी माल की बरामदगी हेतु थाना प्रभारी इन्द्रेश त्रिपार्ठी द्वारा एक टीम गठित की गई टीम द्वारा आज दिनांक को मुखविर कि सूचना पर आरोपी पंकज पिता रामेन्द्र सिंह सेंगर निवासी 19/1 तात्या सरबटे नगर भाट मोहल्ला इन्दौर व सोनू पिता ओमप्रकाश निवासी छोटी भमोरी इन्दौर को गिरफ्तार किया जाकर आरोपीगण के कब्जे से एक एल.सी.डी .टीवी व सोने के टाप्स ,झुमकी , चाँदी के सिक्के , पायल , सोने के मोती , व घटना मे प्रयुक्त आटो रिक्शा क्रमांक एम.पी 09/ आर 7707 जप्त किया गया आरोपीगण से अन्य मश्रुका वरामद करने हेतु आरोपीगण को न्यायलय पेश कर पी आर लिया गया ।
आरोपियो का विवरण:
पंकज पिता रामेन्द्र सिंह सेंगर निवासी 19/1 तात्या सरबटे नगर भाट मोहल्ला इन्दौर थाना परदेशीपुरा ,चंदननगर ,एम.जी.रोड.एम.आई.जी. ताला तोडकर चोरी करना , 12 वी पास सेन्ट्रल जेल इन्दौर से आटो चालक
सोनू पिता ओमप्रकाश निवासी छोटी भमोरी इन्दौर थाना हीरानगर ,परदेशीपुरा , विजयनगर ताला तोडकर चोरी करना ।