सेंट्रल कोतवाली थाने का व्यापारियों ने किया घेराव, कल बदमाशों ने चाकू की नोंक पर डीजे की दुकान में घुस लूटपाट व धमकाने की घटना को दिया था अंजाम, अभी तक नहीं हुई कार्यवाही
बाइट – एसके त्रिपाठी , थाना प्रभारी , थाना सेंट्रल कोतवाली
इंदौर – इंदौर के सेंट्रल कोतवाली थाना क्षेत्र के महानगरी रोड पर बदमाशों के द्वारा जमकर आतंक मचाया गया और एक व्यापारी के साथ दुकान में घुसकर चाकू की नोक पर लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया गया इसके बाद व्यापारी ने सीसीटीवी के आधार पर सेंट्रल कोतवाली थाने पर पूरे मामले की शिकायत की लेकिन शिकायत के बाद भी आरोपी बदमाशों पर किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं हुई उसको देखते हुए बड़ी संख्या में आज व्यापारी इकट्ठा हुए और उन्होंने सेंट्रल कोतवाली थाने पर घेराव किया और जमकर विरोध दर्ज करवाया इसी के साथ व्यापारियों ने पुलिस की कार्यप्रणाली को देखते हुए अपनी दुकानें भी बंद रख ली और सभी ने दुकानें बंद कर अपना विरोध प्रशासन के खिलाफ यहां पर दर्ज करवाया वहीं बता दे जिस जगह पर अज्ञात बदमाशों ने व्यापारी को चाकू की नोक पर लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया वह आने से कुछ ही दूरी पर स्थित है और वहां पर पहले भी इस तरह की वारदातें सामने आ चुकी है फिलहाल अब देखना होगा कि व्यापारियों के बंद होने के बाद पुलिस किस तरह की कार्रवाई बदमाशों के खिलाफ करती है।