सेक्स रैकेट पकड़ा ! इंदौर के होटल में चल रहा था कॉल गर्ल्स रैकेट, तीन से पांच हज़ार में हो रहा था देह व्यापार, पांच कॉल गर्ल्स समेत पांच लड़के अरेस्ट
इंदौर पुलिस ने एक बड़ी कार्यवाही करते हुवे छेत्र की एक होटल में चल रहे देह वयापार का पर्दाफ़ाश (Sex Racket Arrested in Indore Hotel) करते हुवे आपत्तिजनक स्थिति में होटल के अलग अलग कमरों से पांच युवक और पांच युवतियों को आपत्तिजनक हालत में गिरफ्तार किया है, पांचो युवतिया महाराष्ट और कोलकत्ता की बताई जा रही हे फिलहाल सभी आरोपियों से पुलिस पूछताछ कर रही है .
इंदौर की लसूड़िया थाना पुलिस को एक व्यक्ति ने फोन कर सुचना दी की तुलसी नगर स्थित वेलेंटाइन होटल (Valentine Hotel Indore Sex Racket) में आनेतिक गतिविधिया चल रही हैं, सुचना मिलते की पुलिस की टीम ने होटल में दबिश दी और वहा होटल के अलग अलग कमरों पांच युवक और पांच युवतियों को आपत्तिजनक स्थित में पकड़ा है, सभी को थाने लाकर पूछताछ की तो पता चाला की पांचो युवती महाराष्ट्र और कोलकत्ता से एजेंट के माध्यम से इंदौर लाइ गई हैं, युवतियों ने बताया की गरीबी और बेरिजगारी के चलते वो इस धंधे लग गई , पुलिस ने होटल में रैकेट चलाने वाले मुख्य आरोपी शुभम सिसोदिया को पकड़ा है जो पूरा रैकेट का संचालन करता था।
आरोपी शुभम ग्राहक से एक हजार रूपए से तीन हजार रूपए तक लेता था और युवतियों को उसमे हिस्सा देता था बाकी के पैसे खुद रखता था,फिलहाल पुलिस आरोपी शुभम और पांचो युवतियों से पूछताछ कर रही है की कितने समय से देह वयापार का ये धंधा इस होटल में चला रहा था और किस एजेंट के माध्यम से ये युवतिया इंदौर लाइ गई , वहीं पुलिस जांच के बाद होटल पर भी कार्यवाही करने की तैयारी कर रही है।
बाईट – कीर्ति तोमर जांच अधिकारी