सेबी का अब तक का सबसे बड़ा फैसला : ways2capital का लइसेंस कैंसिल करने के साथ ही सभी निदेशकों की चल , अचल संपत्ति सीज़ करने के निर्देश , साथ कोई भी कर्मचारी पूरी फाइनेंस उद्योग में अब नहीं कर पाऐगा काम , 60 लाख के 15 करोड़ करने का देते थे झांसा
मुंबई . आज देश ने चुनाव में इतिहास रचा तो सेबी ने अपने क्षेत्र में। कुछ महीनो पहले Cyberabad पुलिस की पकड़ में आये ways2capital के संचालकों से हुए खुलासों ने पूरे देश में एडवाइजरी के नाम पर हो रही लूट का भंडाफोड़ दिया था।
उसी कड़ी में आज सेबी के वरिष्ठ whole time member श्री माधाबी पूरी बूच ने आज हाईब्रो मार्किट रिसर्च प्राइवेट लिमिटेड और उस के 9 निदेशकों के खिलाफ एक ऐतिहासिक आदेश में न सिर्फ उनका लइसेंस निरस्त करा बल्कि तुरंत प्रभाव से उनकी सभी चल , अचल संपत्ति , बैंक कहते, म्यूच्यूअल फंड्स इत्यादि सभी को सीज़ करने के निरदेश दिए।
सेबी के 40 पन्नों के आदेश में खुल के बताया गया की किस प्रकार कंपनी और उसके कर्मचारियों ने झूठ बोलके 60 लाख का 15 करोड़ करने के झांसे दिए।
आदेश में उन्होंने बताया की ऐसे शिकायतों की कुल राशि 13 करोड़ से भी अधिक है।
साथ ही उन्होंने इस कंपनी से जुड़े हर कर्मचारी , सहयोगी को सिक्योरिटी मार्किट या उससे सम्बंधित किसी भी काम को करने से साफ़ मना कर दिया है साथ में बैंको को तुरंत प्रभाव से उनके खाते सीज़ करने को कह दिया है।
आदेश में कंपनी के शेयर धारकों के भी नाम सार्वजनिक कर दिए है जिसमे राइज अकादमी के संचालक मंजीत सिंह मोंगिया का भी नाम है , पूरे आदेश में सेबी ने बताया की उक्त कंपनी कैसे तक़रीबन हर नियम की सालों से धज्जिया उड़ाती रही।
पूरे आदेश (Click to Read) :