Madhya Pradesh
सैनिक ने शादी का वादा कर बनाये संबंध, शादी से मुकरा तो युवती ने दर्ज करवाया मामला, विजय नगर पुलिस करेगी कार्यवाही
इंदौर के विजय नगर पुलिस ने एक बार फिर सैनिक के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है। बताया जा रहा है कि पीड़िता ने विजय नगर थाने पर शिकायत की थी कि अमृतसर में रहने वाले हर्षप्रीत सिंह से उसकी फेसबुक के माध्यम से दोस्ती हुई थी , फेसबुक पर दोस्ती के बाद दोनों में कई बार चेटिंग के माध्यम से बातचीत हुई ,इसी दौरान हर्षप्रीत सिंह युवती से मिलने के लिए इंदौर आये और ओमेक्स होटल में दोनों रुके इस दौरान दोनों में सम्बन्ध भी बने लेकिन जब युवती ने हर्षप्रीत को शादी करने के लिए कहा तो उसने मना कर दिया , जिसके बाद युवती में पूरे मामले की शिकायत विजय नगर पुलिस को की ,वही बताया जा रहा है कि हर्षप्रीत सेना में है और फिलहल जम्मू में पदस्थ है वही पुलिस ने महिला की शिकायत पर प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।