सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल, युवक बोला लालवानी चोर, एसएसपी तक शिकायत पहुँची, पुलिस अब कार्यवाही करेगी
रुचि वर्धन मिश्र , एसएसपी , इंदौर
इंदौर – लोकसभा चुनाव का असर अब दिखने लगे गया है जहाँ अभी तक नेता ही एक दूसरे पर बयानबाजी कर सुर्खिया बटोर रहे है। वही इस कड़ी में मतदाता भी शामिल हो गए है। मतदाता ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल करते हुए इंदौर के बीजेपी उम्मीदवार के लिए अभद्र भाषा का उपयोग किया है। फिलहल पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।
लोकसभा चुनाव अब पूरे सब्बा पर पहुच चुका है। दिल्ली से लेकर देश की प्रतेयक सीट पर कुछ ना कुछ बयान बाजी उम्मीदवारो के द्वारा की जा रही है। लेकिन अब इस चुनाव में मतदाता भी बयानबाजी में शामिल हो गए और हथियार बनाया सोशल मीडिया को , और इस कड़ी में सबसे पहला वायरल वीडियो सामने आया इंदौर में , इस वीडियो में एक युवक खुद को इंदौर लोकसभा सीट का मतदाता बता रहा है और वह मतदातों को जागरूक करते हुए कहा रहा है कि बीजेपी ने जो उम्मीदवार घोषित किया वह दलाल है वीडियो मद खुद को युवक शेयष झवर बता रहा है और बीजेपी उम्मीदवार शंकर लालवानी को लाला बताया जा रहा है युवक का कहना है कि शंकर लालवानी पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के लिए इंदौर से पैसा उगाते थे और खुद उस पैसे का 10 प्रतिशत रख लेते थे वही युवक का कहना है कि कांग्रेस उम्मीदवार पंकज सघवी के पास काफी पैसा है और उन्होंने प्रगति विहार जैसे कई बिल्डिंगों का निर्माण करवा कर शहर का विकास करवाया ,वही युवक ने सिंधी समाज के लिए भी अभद्रत भाषा का उपयोग करते हुए कहा वोट पंकज संघवी को दे ना कि बीजेपी के उम्मीदवार शंकर लालवानी को।
वही इस पूरे मामले में सिंधी समाज ने एक ज्ञापन भी एसएसपी को दिया है और कार्रवाई की माग की , वही एसएसपी ने वही वायरल वीडियो पर कार्रवाई करने की बात कही है।
फिलहल इस बार के लोकसभा चुनाव में सोशल मीडिया मतदातों के साथ ही उम्मीदवारों के लिए प्रचार प्रासार का सख्त साधन बन गया है लेकिन कई बार कुछ लोग इस का गलत उपयोग भी रहे है। और जिस तरह से यह वीडिय वायरल हुआ यह उसका ही एक उदाहरण है।