Madhya Pradeshइंदौर
सौ फिट ऊंचे मोबाइल टावर पर चढ़ा शराबी, इंदौर के भामौरी में बीच सड़क बड़ा ड्रामा, दारू उतरी तो वो भी उतर आया, पुलिस ने किया गिरफ्तार
इंदौर के विजय नगर थाना क्षेत्र की बड़ी भमोरी में एक शराबी चढ़ा मोबाइल के टावर पर, करीब दो घंटे की नौटंकी के बाद युवक कैलाश खुद ही उतरा मोबाइल टावर से, पुलिस ने बताया कि कैलाश नाम का युवक शराब के नशे में मोबाइल टावर पर चढ़ गया था जिसको नीचे उतारने के लिए विजय नगर पुलिस ने करीब दो घंटे मशक्त की मगर शराबी को नही उतार पाए, बाद में कैलाश नशा उतरने के बाद खुद ही टॉवर से नीचे उतर गया जिसके बाद विजय नगर पुलिस कैलाश को थाने लेकर चली गई.
बाइट – केशव कुशवाह , जांच अधिकारी