सौ लीटर से ज्यादा अवैध शराब जप्त, लग्जरी गाड़ी से कर रहे थे सप्लाई, इंदौर आबकारी विभाग ने पकड़ा
अवैध शराब के खिलाफ बडी कार्रवाई,108 बल्क लीटर मदिरा और कार के साथ आरोपी को किया गिरफ्तार
आबकारी आयुक्त एवम कलेक्टर के आदेशानुसार अवैध मदिरा के विरुद्ध इंदौर आबकारी विभाग द्वारा सघन कारवाही की जा रही है।
इसी तारतम्य में सहायक आयुक्त आबकारी राज नारायण सोनी के निर्देशानुसार, कंट्रोलर राजीव द्विवेदी और एडीईओ दिलीप खंडते के नेतृत्व में
आबकारी वृत्त काछी मोहल्ला की प्रभारी उपनिरीक्षक मीरा सिंह* ने मुखबिर की सूचना पर दिनांक 18 नवंबर 2021 को भंवरकुआं थाना अंतर्गत राजीव गांधी चौक के पास सर्विस रोड पर ट्रक गैरेज के सामने वाहन क्रमांक एमपी09 सीए-5565 को रोककर तलाशी लेते हुए 108 बल्क लीटर देशी मशाला शराब जब्त कर ली, जिसकी कीमत 69 हजार रुपए थी। मौके से आरोपी योगेश पिता दिनेश अहिरवार 22 वर्ष निवासी 104
महादेव नगर ,थाना राजेन्द्र नगर,जिला इंदौर को गिरफ्तार किया जाकर मध्यप्रदेश आबकारी अधिकारी 1915 की धारा 34(1),34(2) का अपराध पंजीबद्ध किया गया। अवैध शराब के परिवहन में इस्तेमाल किए जा रहे वाहन क्रमांक एमपी09 सीए-5565 कीमत 5 लाख रुपए आंकी गई।आरोपी को न्यायालय में पेश कर न्यायिक हिरासत में जेल दाखिल कराया गया है।इस मामले की विवेचना कर शराब तस्करी में वाहन मालिक और सप्लायरों की भूमिका की पता लगाया जा रहा है। साक्ष्य मिलने पर आरोपियों की संख्या बढ़ सकती है।
इनकी रही सराहनीय भूमिका
इस कार्यवाई में आबकारी वृत्त काछी मोहल्ला की प्रभारी उपनिरीक्षक मीरा सिंह के साथ आरक्षक बद्री सिंह जमरा, विजय सूर्या,नंदलाल लश्करी और चालक अमित की सराहनीय भूमिका रही।