स्कूल गया बच्चा दो दिन से नहीं लौटा , कुछ ने दिखाए स्कूल में खून के धब्बे तो पुलिस रिपोर्ट में बाप नें डांटने की बात बताई , पूरा मामला संदिघ्द : इंदौर के भवरकुआं थाना क्षेत्र की घटना
बाइट – अनिल कुशवाह , जांच अधिकारी , भंवरकुआ थाना, इंदौर
इंदौर। शहर के भवरकुआं क्षेत्र के खंडवा पालदा नाके पर स्तिथ सरकारी स्कूल से शुभम नामक छात्र कल से लापता हो गया है , सहपाठियों ने बताया की वो क्लास से पानी पीने का कह कर गया था और तब से नहीं लौटा अब तक।
परिजनों के गुमशुदगी की शिकायत पर पुलिस ने तलाश शुरू कर दी है वहीँ जब मिडिया कर्मी पहुंचे तो स्कूल प्रांगण में भीड़ ने उन्हें क्लास रूम की दिवाल पर और ज़मीं पर खून जैसे धब्बे दिखाए जिससे की पूरा मामला संदिग्ध हो गया हैं।
रहवासी बच्चा चोर गिरोह का हाथ होने की भी बात कर रहे हैं क्युकी बच्चा क्लास से पानी पिने निकला तो फिर नहीं आया।
एंकर – इंदौर के एक सरकारी स्कूल में पढ़ने वाला बच्चा लापता हो गया , पिता ने लापता बच्चे की शिकायत भंवरकुआ पुलिस को भंवरकुआ पुलिस बच्चे की तलाश में जुटी हुई है और जल्द ही ढूढने का प्रयास कर रही है।
पुरे मामले में भवरकुवा पुलिस का कहना ही की परिजन की शिकायत पर एफआईआर कर ली गई है, बच्चे की तलाश की जा रही है वही बताया जा रहा है कि बच्चा प्रायवेट स्कूल में पढ़ना चाहता था लेकिन बच्चे के माता पिता की आर्थिक इस्थिति ठीक नही थी और इस बात का जिक्र कई बार बच्चे ने माता पिता को भी किया लेकिन उसी बातो को माता पिता नजरअंदाज कर गए और बच्चा स्कूल से गायब हो गया , फिलहाल पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर भी जांच में जुटी हुई है।