स्टूडेंट पुलिस कैडेट योजना के छात्रों ने किया माया इंस्टीट्यूट ऑफ एडवांस्ड कम्प्युटिंग (MAAC) का भ्रमण
इंदौर दिनांक 03 अगस्त 2019- स्टूडेंट पुलिस कैडेट योजना के अंतर्गत, इंदौर पुलिस द्वारा स्कूल के बच्चों को पुलिस की सामान्य जानकारी व सामाजिक बातों का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। साथ ही उनके उज्जवल भविष्य के निर्माण के लिए नित नए प्रयास किए जा रहे हैं, इसी श्रृंखला में कल दिनांक 03.08.19 को शासकिय श्री सुभाष उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बड़ा गणपति इन्दौर के एसपीसी कैडेट्स को माया इंस्टीट्यूट ऑफ एडवांस्ड कम्प्युटिंग (MAAC) का विजीट करया गया।
मॉक एकेडमी मे बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए, आज के इस कंप्यूटर युग में कंप्यूटर की नई – नई तकनीकों का ज्ञान दिया गया और उन्हें संवाद कौशल के बारें मे जानकारी देतें हुए, पर्सनालिटी डेवलपमेंट, POCSO- EBOX आदि का प्रशिक्षण दिया गया।
इस अवसर पर स्टूडेंट पुलिस कैडेट योजना की नोडल अधिकारी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (मुखयालय) इंदौर श्रीमती मनीषा पाठक सोनी, वाक् प्रोडक्शन की श्रीमती रचना जौहरी, वाक् प्रोडक्शन के श्री अभिषेक सिसोदिया, सुभाष स्कूल की श्रीमती रजनी जैन एवं श्रीमती किरण गुप्ता मैडम, MAAC एकेडमी के डारेक्टर श्री महेंद्र सिसोदिया एवं श्री दीपेंद्र जी सहित MAAC की टीम तथा AICTSL का स्टाफ उपस्थित रहा, जिन्होंने बड़े ही रोचक ढंग से बच्चों को आवश्यक जानकारियां दी गई।