स्मार्ट मीटर से भी चोरी कर रहे थे बिजली, कंपनी ने खजराना क्षेत्र में किये 2 लाख के चालान
राकेश शाह , सहायक यंत्री , खजराना झोन , इंदौर
इंदौर विधुत वितरण कम्पनी ने बिजली चोरी रोकने के लिए स्मार्ट मीटर शहर में लगाये लेकिन इन स्मार्ट मीटर में भी बिजली चोरो ने सेंध लगा ली और उससे भी बिजली चोरी की वारदात को अंजाम दिया जा रहा था।
इसी ही चोरी की वारदात को इंदौर के खजराना झोन के विधुत वितरण कम्पनी के अधिकारियों के द्वारा पकड़ा गया और जिन पर कम्पनी ने दो लाख रुपये से अधिक की चालानी कार्रवाई की गई। बता दे बिजली चोरी रोकने के लिए पशिचम विधुत वितरण कम्पनी ने शहर में स्मार्ट मीटर लगाए जिसकी रीडिंग इंदौर के पोलो ग्राउंड इस्थित मुख्यालय पर देखी जाती है।
और यह पूरी तरह से काफी अपडेट मीटर थे और मीटरों के माध्यम से किसी तरह की बीजली चोरी नही की जा सकती थी लेकिन इंदौर के खजराना क्षेत्र के रहवासियों ने इन मीटरों में भी सेंध लगा दी। और बिजली चोरी करने की वारदात को अंजाम दे रहे थे लेकिन पोलोग्राउंड मुख्यालय की आखों में यह बीजली चोर धूल नही डाल पाए और उनकी करतूत पकड़ा गई जिसके बाद टीम ने कार्रवाई करते हुए रंगे हाथों बिजली चोरी करते हुए दोनों रहवासियों को पकड़ा और उन पर एक एक लाख रुपये का जुर्माना की कार्रवाई की फिलहल इस तरह की करवाई विभाग क्षेत्र में लगातार जारी रहेगा।