स्वच्छ सर्वेक्षण में तीसरी बार प्रथम आने के बाद दिल्ली से पुरस्कार लेकर लौटी महापौर श्रीमती मालिनी गौड़
स्वच्छ सर्वेक्षण में तीसरी बार प्रथम आने के बाद दिल्ली से पुरस्कार लेकर लौटी महापौर श्रीमती मालिनी गौड़ का इंदौर के जनता , पार्षदों एवम जनप्रतिनिधियों भाजपा नेताओं कार्यकर्ताओ द्वारा राजबाड़ा पर भव्य स्वागत किया गया। यहां हैट्रिक की खुशी में जमकर आतिशबाजी की गई और मिठाइयां भी बाटी गई। महापौर ने इस पुरस्कार को इंदौर की जनता को समर्पित किया। जब उनसे हैट्रिक लगने के बाद अन्य शहरों के लिए स्वयं को इस स्पर्धा से बाहर हो जाने का सवाल किया गया तो उन्होंने इससे इंकार करते हुए कहा कि यह ऊपरवाले के हाथ है इंदौर के लिए जो बेहतर होगा वह किया जाएगा। वे इंदौर में स्वच्छता को लेकर एक रिसर्च सेंटर स्थापित करेंगी।श्रीमती गौड़ ने इच्छा जाहिर की कि वे इंदौर शहर में बहने वाली खान और सरस्वती नदियों स्वच्छ जल बहते हुए देखना चाहती हैं।