स्वस्थ जैसाण जनजागरूकता अभियान अन्तर्गत पैदल मार्च आयोजित, जिला कलक्टर एवं नगरपरिषद सभापति ने जागरूकता रैली को किया रवाना
जैसलमेर – जैसलमेर जिला मुख्यालय पर शुक्रवार को चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा महिला व बाल विकास विभाग के सहयोग से आयोजित ”स्वस्थ जैसाण जनजागरूकता पैदल मार्च” आयोजित किया गया। आयोजित जनजागरूकता पैदल मार्च को जिला कलक्टर नमित मेहता व नगर परिषद जैसलमेर सभापति श्रीमती कविता खत्री ने हनुमान चौराहे से हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।
पैदल मार्च में उपस्थित एएनएम प्रषिक्षण केन्द्र की प्रषिक्षणार्थी एएनएम, शहरी क्षैत्र में कार्यरत ऑगनवाडी कार्यकर्ता व आषाओं ने अपने हाथ में तख्तियों पर लिखेसर्दी लगे,बुखार चढे,तो खून की जाँच कराओ, अगर मलेरिया साबित हो तो, तुरंत इलाज कराओ, घर के आसपास भाया, राखो साफ-सफाई, कूलर के पाणी ने बदलो ,सात दिनों में भाई, मलेरिया से होता है शक्ति का नाष, करो मलेरिया से बचाव का प्रयास, साफ-सफाई को अपनाओं, मलेरिया एवं डेंगू को दूर भगाओं , हम सब ने ठाना है, मलेरिया एवं डेंगू को मिटाना है, साफ-सफाई को अपनाओं, बीमारियों को दूर भगाओं , भारी शरीर गुटका,सिगरेट और शराब, करते हैं प्रतिदिन शरीर को खराब, समय पर फूड लाइसेन्स बनवाओं , शुद्ध सामग्री ग्राहक तक पहुचाओं आदि नारों के माध्यम से मौसमी बीमारियों मलेरिया, डेंगू, स्वाईन फ्लू की रोकथाम , मिलावटी खाद्य सामग्री से बचाव , नषा मुक्ति तथा तम्बाकू उत्पादों के दुष्प्रभावों की जानकारी संबंधी संदेष दिया।
पैदल मार्च हनुमान चौराहे से प्रारम्भ होकर गांधी चौक सदर बाजार, गोपा चौक, आसनी पथ से होता हुआ गड़ीसर चौराहे पर सम्पन्न हुआ। स्वस्थ जैसाण जनजागरूकता पैदल मार्च आयोजन के अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं सवास्थ्य अधिकारी, डॉ बी.के.बारूपाल, उप निदेषक महिला एवं बाल विकास विभाग राजेन्द्र चौधरी, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ बी.एल.बुनकर, उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (प.क.), डॉ आर.पी.गर्ग, उप मुख्य चिकित्सा एवं सवास्थ्य अधिकारी (स्वा.), डॉ एम.डी.सोनी, खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जैसलमेर डॉ लालचन्द देवन्दा, खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी, सम डॉ राजेन्द्र पालीवाल एवं चिकित्सा विभाग के कर्मचारी गण उपस्थित थे।