Madhya Pradesh
स्वाइन फ्लू का कहर जारी है एक के बाद एक स्वाइन फ्लू के मरीज़ों की मृत्यु स्वास्थ विभांग पर सवालिया निशान खड़ा करती है
स्वास्थ विभाग डॉ प्रवीण जड़िया।
स्वाइन फ्लू से उनन्नीस मार्च को एमवाय में एक ओर मौत हो गई जिससे कि स्वाइन फ्लू से मौत का आंकड़ा बयालीस पर पहुंच गया है । गौरतलब है कि स्वास्थ्य विभाग कलेक्टर कमिश्नर के साथ स्वाइन फ्लू को लेकर बैठक भी कर रहे है, बावजूद इसके स्वाइन फ्लू का कहर जारी है। वही स्वाइन फ्लू से मरीज़ो की मौत की सूचना अस्पतालों द्वारा दो या तीन दिनों बाद दी जाती है। जिससे कि मौतों का आंकड़ा स्वास्थ विभाग के पास देरी से पहुंचती है इस पर भी स्वास्थ विभाग ऐसे अस्पतालों को नोटिस जारी किया है। जिसमे एप्पल ओर अरिहंत अस्पताल है। स्वाइन फ्लू से इंदौर व अन्य जिलों में बयालिस मौतें स्वाइन फ्लू से मरीज़ों के मौत का आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा स्वाइन फ्लू से।