Madhya Pradesh
हत्या के आरोपियों का पिटाई करते हुऐ पुलिस ने निकाला जुलूस
इंदौर के एरोड्रम इलाके में पेट्रोल चुराने का विरोध करने पर बदमाशों ने शिवम् चौहान नामक युवक को मौत के घाट उतार दिया था , एरोड्रम पुलिस ने पकड़ाए तीन आरोपियों का इलाके में जुलुस निकाल कर जमकर पिटाई भी
विगत 21 फरवरी देर रात एरोड्रम के सुविधि नगर में शिवम् चौहान की गाडी से लिस्टेड बदमाश भोला मद्रासी युवराज , बबलू पेट्रोल चुरा रहे थे , जब इसका विरोध किया तो आरोपियो ने उसे निचे बुला कर चाकुओ से गौद कर मौत के घाट उतार दिया , शनिवार को एरोड्रम पुलिस ने भोला मद्रासी , युवराज और बबलू का इलाके में जुलुस निकाला
पुलिस ने आरोपियों से इलाके में लेजाकर उठक बैठक भी लगवाई , हालांकि इंदौर में दो माह में 15 ह्त्या हो चुकी हे जिससे इंदौर पुलिस की निष्क्रियता साफ़ दिखाई दे रही हे