हथियारों का जखीरा : इंदौर क्राइम ब्रांच ने दर्जनों पिस्टल, देसी कट्टों के साथ 200 जिंदा कारतूस समेत पकड़े, इन्हें बनाने वाले सिकलीगर , शहर के गुंडे बदमाशों को कर रहे थे सप्लाई
इंदौर क्राइम ब्रांच ने एक बड़ी कार्यवाही करते हुए अवैध हथियारों के जखीरे सहित दो सिकलीगर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है .
पकड़े गए आरोपीयो से पुलिस ने 200 जिंदा कारतूसों के साथ 6 पिस्टल व 4 देसी कट्टे बरामद किये है, बरामद हथियार की कीमत लाखो रुपय बताई जा रही है।
दरसअल इंदौर क्राइम ब्रांच ने पिछले दिनों अवैध हथियारों का जखीरा पकड़ा था, पुलिस द्वारा लगातार पूछताछ करने में पूर्व में पकड़े गए आरोपीयो ने खरगोन से अवैध हथियार लाना कबूल किया था जिस पर इंदौर क्राइम ब्रांच लगातार नजर रखे हुए थी वही इंदौर क्राइम ब्रांच को मुखबिर से सूचना मिली थी कि दो सिकलीगर इंदौर क्षेत्र के नौलखा में अवैध हथियार बेचने की फिराक में खड़े हुए है जिस पर इंदौर क्राइम ब्रांच ने एक टीम गठित कर मौके पर दबिश दी और दो आरोपी तेजपाल व जसपाल को गिरफ्तार कर तलाशी लेने पर 200 जिंदा कारतूसों के साथ 6 पिस्टल व 4 देसी कट्टे बरामद किये है, पकड़े गए अवैध हथियार की कीमत लाखो रुपय बताई जा रही है पुलिस द्वारा आरोपीयो से पूछताछ की तो आरोपीयो ने बताया कि यह अवैध हथियार खुद ही बनाते है और उसे प्रदेश व प्रदेश के बाहर बेचते थे।
पकड़े गए दोनों आरोपी तेजपाल व जसपाल के खिलाफ बड़वानी व अंजड़ के थांनो में पूर्व में चोरी अवैध हथियार के कई मामले दर्ज है, इंदौर क्राइम ब्रांच ने आर्म्स एक्ट अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगे की पूछताछ शुरू कर दी है।
बाइट – धनेन्द्र सिंह , जांच अधिकारी