हनी ट्रैप की मुख्य आरोपी आरती दयाल की कोर्ट में पेशी, बोली कोर्ट जो भी डिसीजन लेगा अच्छा ही लेगा, फुल ग्लैमरस लुक में नज़र आई आरती
हनी ट्रैप मामले की मुख्य आरोपी आरती दयाल आज इंदौर की जिला कोर्ट में पेशी के दौरान आई हुई थी, इस दौरान उसने मीडिया से बातचीत करते हुए न्यायपालिका पर भरोसा जताया है और इस पूरे मामले में फंसाने को लेकर कुछ लोगों का षड्यंत्र बताया है।
इंदौर की जिला कोर्ट में हनीट्रैप मामले की लगातार सुनवाई चल रही है , वहीं आज इस पूरे मामले में आरोपियों को कोर्ट में पेश होना था और उसी के चलते आरोपी महिलाएं इंदौर की जिला कोर्ट पहुंची थी, इस दौरान आरोपी की ओर से कोर्ट में इलेक्ट्रॉनिक एविडेंस उन्हें देने के लिए एक आवेदन भी लगाया है जिस पर आने वाले दिनों में सुनवाई होगी, फिलहाल इस पूरे मामले में लगातार इंदौर की जिला कोर्ट में सुनवाई चल रही है।
इस पूरे मामले में आरोपी रही महिला का कहना है कि उन्हें न्यायपालिका पर भरोसा है और जल्द ही कोर्ट इस पूरे मामले में निराकरण कर देगी।
बाईट – आरती दयाल , हनी ट्रेप आरोपी