इंदौर
हनी ट्रैप मामले पर इंदौर आये एडीजी पुरषोत्तम शर्मा को मीडिया ने घेरा, बोले पुलिस परिवार में ऐसा कुछ नहीं है, रूटीन ट्रांसफर है और मैं तो एचओडी बन के आया हूँ, ग़ाज़ियाबाद वाला फ्लैट पुलिस कर्मियों के लिये लिया गया था
बाईट – पुरुषोत्तम शर्मा, एडीजी
इंदौर – हनी ट्रेप से विवादों में आये एडीजी पुरुषोत्तम शर्मा एक दिनी दोरो पर इन्दौर आये ,जब उनसे हनी ट्रेप में हुए विवाद के बाद हुए ट्रांफ़सर के बारे में पूछा गया तो उनका कहना था कि ऐसा कुछ नही है।पुलिस हमारा परिवार है और उस परिवार में कुछ नही हुआ ,एक सामान्य प्रोसेस के तहत यह ट्रांसफर हुआ है। वही आरोप प्रत्यारोप पर कहा यह मीडिया के द्वारा बनाई गई खबरे थे कुछ नही हुआ।वही गाजियादाब में लिए फ्लेट के बारे में कहा वह घटना के 17 दिन पहले ही अधिकारियों के लिए लिया था कोई खास बात नही है वही हनी ट्रेप वाले मामले में सवाल होते देख पुरुषोत्तम शर्मा वहां से मीडिया को थैंक्स कहते हुए आगे निकल गए।