हनी ट्रैप मामले में इंदौर कि हाई कोर्ट बेंच ने आज कि सुनवाई, डीआईजी, तत्कालीन एसपी व टी अाई हुए उपस्थिति, इनकम टैक्स विभाग को भी जप्त हुई सामग्री कि करनी होगी जांच, अगली सुनवाई एक अप्रैल को
बाइट – मनोहर दयाल , वरिष्ठ अभिवक्ता, इन्दौर
इंदौर – हनी ट्रैप मामले में इंदौर की हाई कोर्ट में सुनवाई हुई बता दे इंदौर हाई कोर्ट में हनी ट्रैप मामले को सीबीआई को सौंपने के लेकर एक याचिका लगी हुई है अतः उस पूरे ही मामले में आज सुनवाई हुई सुनवाई में एसआईटी प्रमुख राजेंद्र कुमार डीआई जी रूचि वर्धन मिश्र एसपी अवधेश गोस्वामी व टीआई शशिकांत चौरसिया उपस्थित हुए दोनों पक्षों की दलील सुनने के बाद इस पूरे मामले में 1 अप्रैल को सुनवाई होगी वहीं हाईकोर्ट ने इस पूरे ही मामले में अब इनकम टैक्स को जो एसआईटी ने अभी तक जांच करी है चाहे उसमें इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स और अन्य जानकारियां हो उसके अवलोकन करने के आदेश इनकम टैक्स विभाग को दिए हैं इनकम टैक्स विभाग एसआईटी मुख्यालय में बैठकर इन दस्तावेजों का अवलोकन करें और आने वाले समय में 1 अप्रैल को इस पूरे ही मामले की वापस से इंदौर हाई कोर्ट में सुनवाई होगी।