‘हमाई गर्लफ्रैंड ने दूसरे लड़के से शादी करने के चक्कर मे अपने पिताजी को मरवा दिया, मामले में हमारा झूठा नाम लिखवा दिया इसिलए हम छत्त पै चढ़ गये ताकि हमे सजा न होए’ : मीडिया से बोला वाटरलीली होटल का गार्ड, लसूड़िया के ओमैक्स सिटी वन का मामला
बाईट : देशराज, युवक
इंदौर के लसूड़िया थाना क्षेत्र में एक युवक पुलिस से बचने के लिए खुद के घर की तीसरी मंजिल पर चढ़ गया , घटना इन्दौर के लसूड़िया थाना क्षेत्र के ओमेक्स सिटी फेस 1 की है यहां रहने वाला युवक देशराज जो कि मूलतःविदिशा का रहने वाला था और वहां पर ही क्षेत्र की एक युवती से उसकी जान पहचान थी लेकिन पिछले दिनों युवती के पिता की हत्या हो गई , जिसका आरोप युवती ने युवक देशराज पर लगा दिया , जिसके बाद विदिशा पुलिस देशराज को ढूढते हुए इन्दौर उसके घर तक पहुच गई जब पुलिस युवक के घर पहुची तो युवक पुलिस को देखकर घर की तीसरी मंजिल पर चढ़ गया और आत्महत्या की धमकी देने लगा , इसी दौरान मीडिया भी वहां पर पहुचा और उससे परेशानी पूछी इसी दौरान एक पुलिसकर्मी ने उसे आश्वशन दिया कि उसकी जमानत के लिए पचास हजार रुपये उसके परिजनों को दिए और कहा तेरी जमानत भी करवा दी जाएगी काफी मान मनोबल करने के बाद युवक छत से नीचे उतारा और फिर उसे विदिशा पुलिस के हवाले किये युवक का नाटक दो से ढाई घण्टे तक ऐसे ही चलता रहा जिसे देखने के लिए आसपास के लोग इकठ्ठा हो गये और उसका वीडियो बनाने लगे।