इंदौर
हम्मालों औऱ व्यापारियों के बीच बढ़ा विवाद, सीसीटीवी फुटेज आयी सामने : एसएसपी ने दिये जाँच के आदेश
रुचिवर्धन मिश्रा , एसएसपी , इन्दौर
इन्दौर के भवरकुआ थाना क्षेत्र में हम्मालों और व्यपारियो के बीच विवाद का मामला सामने आया , वही घटना से सम्बंधित सीसीटीवी भी सामने आए, जिसमे विवाद पूरी तरह से कैद हो गया। बता दे व्यापारी क्षेत्रो में खरी कमाई और एजेंटी को लेकर लगातार विवाद सामने आते रहे है।
इन्दौर के विभिन्न क्षेत्रों में व्यापारियों की तूती बोलती है और वह शासन और प्रशासन पर दबाव बनाने के लिए हम्मालों को आगे कर देते है, फिल्हाल एक बार फिर इंदौर में हेम्मालों और व्यपारियो के बीच विवाद सामने आया है, जिसके बाद एसएसपी ने पूरे मामले में जांच की बात कही है।