हल्ला हो हल्ला कौन बनेगा करोड़पति में आशीष सिंह छाए। मनीष सिंह,इंदौर महिला महापौर श्रीमती मालिनी गौड़ ,वाल्मीकि समाज कर्मचारी व जागरूक इंदौर की जनता को भूले
इंदौर – कौन बनेगा करोड़पति में आशीष सिंह खूब छाए हुए है। लेकिन इनका योगदान नाम मात्र का ही रहा है इनके रहते तो व्यवस्थाएं थोड़ी चरमराई है। जबकी इंदौर को स्वछता में नंबर बनाने व इंदौर की छवि को पूरे भारत मे चमकाने जिस व्यक्ति का योगदान है वो है पूर्व निगम कमिश्नर मनीष सिंह जिनके कुसल प्रबंधन और इंदौर वाल्मीकि समाज की मेहनत। लेकिन अफसोस वर्तमान इंदौर निगम कमिश्नर ने कोंन बनेगा करोड़पति में किसी के नाम का उल्लेख नही किया और सारा श्रेय अकेले ही ले गए। जिसकी खटास इंदौर की जनता के मन मे बैठ चुकी है। क्या आशीष सिंह को इंदौर की जागरूक जनता,वाल्मीकि समाज कर्मचारी व पूर्व कमिश्नर मनीष सिंह के योगदान को इतने बड़े मंच से भुला देना सिर्फ एक मानवीय भूल है। ज्ञात रहे उनकी कुशल कार्यशैली देख राज्य सरकार ने एक अहम आदेश निकालते हुए मनीषसिंह को स्वच्छ भारत मिशन का स्टेट मिशन डायरेक्टर (शहर) बनाया था। लेकिन जो देखा उससे सिर्फ एक अनुमान लगता है ये सिर्फ श्रय लेने की होड़ है।
अशोक रघुवंशी, भारतीय न्यूज़ इंदौर